एसडीएम ने सीएमओ को दिए पाराशरी गहरीकरण का काम शुरू करवाने के निर्देश
पाराशरी को जीवित करने की ओर उठेगा अच्छा कदम
गंजबासौदा। अब एक सप्ताह के भीतर बड़ी पोकलेन मशीन के जरिए पाराशरी नदी के गहरीकरण का काम शुरू करवा दिया जाएगा। यह काम आपसी जनसहयोग के माध्यम से पूरा होगा जिसमें, नगर पालिका परिषद पूरा सहयोग करेगी। शुक्रवार के दिन एसडीएम विजय राय ने सुबह-सुबह वार्ड क्रमांक 9 से गुजरी पाराशरी नदी के निरीक्षण के बाद उसके गहरीकरण पर चिंता जताते हुए यह काम तीव्र गति से करने के निर्देश नगर पालिका सीएमओ निशांत सिंह ठाकुर को दिए।


यहां यह जानना बहुत जरूरी है कि पाराशरी नदी उथली और सकरी होती जा रही है और उसमें कचरे का ढेर भी पड़ा हुआ है। पूर्व में पंचतत्व संस्था के अलावा कई सामाजिक संगठनों ने भी पाराशरी गहरीकरण की मांग उठाई थी। यहां तक की वेदांत आश्रम डॉक्टर स्वामी राम कमल दास वेदांती जी महाराज ने भी पाराशरी के सौंदर्यीकरण और गहरीकरण की अलग जलई थी। जिसके बाद अब एसडीएम विजय राय के निर्देश के बाद पाराशरी को जीवित करने की आस जग गई है।
बढ़ाई जा सकती है रिटेनिंग वॉल और सीसी
पूर्व में किए गए निरीक्षण के बाद अब धरातल पर काम शुरू करवाने की ओर एसडीएम विजय राय ने कदम उठाना शुरू कर दिए हैं। उन्होंने वार्ड क्रमांक 9 से गुजरे नवीन निर्माणाधीन सीसी मार्ग और रिटर्निंग वॉल को भी आगे तक बढ़ाए जाने की बात कही ताकि बरसात में जलभराव की स्थिति ना हो और आवागमन भी बना रहे। एसडीएम श्री राय ने पाराशरी नदी के किनारे लगे अनुपयोगी बबूल के पेड़ों को भी वहां से हटवाए जाने के लिए नपा कर्मियों को निर्देशित किया।
पार्क की जल्द बदलेगी दिशा और दशा
मदन भैया क्लब पार्क में पहुंचे एसडीएम विजय राय, नपा सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, पंचतत्व संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र दांगी, विजय अग्रवाल, प्रमोद राजपूत योगेंद्र समैया, नपा सीएमओ निशांत सिंह ठाकुर, तहसीलदार मनीष जायसवाल आदि ने पार्क के अंदर मिट्टी डलवाए जाने का विचार किया। इस काम में पाराशरी गहरीकरण से निकली मिट्टी का प्रयोग किया जाएगा। इसके अलावा पेवर ब्लॉक की जगह पत्थर के टाइल्स किनारों पर लगवाए जाने की मंशा जाहिर की। जिस पर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस पार्क की दशा और दिशा जल्द से जल्द बदली जाएगी। ताकि नागरिक अपने परिजनों के साथ यहां कुछ समय गुजार सकें। पार्क के अंदर झूले और पौधरोपण भी कराए जाने के लिए नपा सीएमओ निशान सिंह ठाकुर से कहा गया।
पंचतत्व के सहयोग से होगा पौधरोपण
शुक्रवार के दिन एसडीएम विजय राय एसजीएस कॉलेज भी पहुंचे जहां उन्होंने कॉलेज के चारों ओर बाउंड्री वॉल पूरी करवाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराए जाने पर जोर दिया। इस संबंध में उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य से स्वयं संपर्क कर जल्द से जल्द काम पूरा कराए जाने की बात कही। साथ ही पंचतत्व संस्था की मदद से महाविद्यालय परिसर मैं अधिक से अधिक पौधरोपण भी कराए जाने का अनुरोध मौके पर मौजूद पंचतत्व संस्था से किया। जिस पर संस्था सदस्यों ने सहर्ष स्वीकृति दे दी।
इनका कहना है
श्रीमती शशि अनिल यादव अध्यक्ष नगर पालिका गंजबासौदा
पाराशरी नदी नगर की सबसे पुरानी नदी है और इसे पहले की तरह खूबसूरत बनाने की ओर नगर पालिका परिषद पूरा सहयोग करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें