पत्रकारो ने cm के आगमन के दौरान पुलिस की धक्कामुक्की करने, व हेलीपेड से बाहर निकालने पर किया बहिष्कार, - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 18 मई 2023

पत्रकारो ने cm के आगमन के दौरान पुलिस की धक्कामुक्की करने, व हेलीपेड से बाहर निकालने पर किया बहिष्कार,

 गुना-,

पत्रकारो ने cm के आगमन के दौरान पुलिस की धक्कामुक्की करने, व हेलीपेड से बाहर निकालने पर किया बहिष्कार, कहा कार्यवाही की जाए,cm ने दिया आश्वाशन।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के अल्पप्रवास के दौरान पत्रकारो के साथ गलत व्यवहार बरते जाने और उन्हें हेलीपेड से बाहर धक्का मुक़्क़ी करके बाहर धकेला गया वही हेलीपेड के अंदर चिन्हित करते हुए एंट्री करने पर हंगामा हो गया,इसको लेकर पत्रकारो ने cm के कार्यक्रम का बहिष्कार कर हेलीपेड के वेरिकेट्स के बाहर धरने पर बैठ गए। जब cm शिवराज सिंह बाहर आए तो उन्होंने पत्रकारो के साथ पुलिस के अभद्र व्यवहार करने व स्थानीय केंट थाने के टीआई द्वारा बदतमीजी करने की जानकारी मुख्यमंत्री को दी, मुख्यमंत्री ने खेद जताते हुए वहां मौजूद पुलिस अधीक्षक ओर कलेक्टर को हिदायत दी, की मामले को देखो।



वही हेलीपेड पर कुछ पत्रकारो ने चर्चा के दौरान बताया कि केंट टीआई भ्रस्टाचारी गतिविधियों को महत्त्व दे रहे है और ये ग्वालियर में रहते है वही गुना की कालोनियों में प्लाट ओर मकान ख़रीदरहे है जिसकी जांच होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक को भी इसकी जानकारी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES