delhi/
समंदर में लापता पनडुब्बी में ऑक्सीजन खत्म,
अटलांटिक में फंसी 5 अरबपतियों की जान,
अटलांटिक महासागर में लापता पनडुब्बी की खोज में बड़े पैमाने पर खोज अभियान जारी।
पनडुब्बी टाइटैनिक के मलबे को दिखाने पर्यटकों के साथ समुद्र में 3 हज़ार 800 मीटर गहराई में गई थी.
इस पनडुब्बी में कुल पाँच लोग सवार थे.
58 वर्षीय हामिश हार्डिंग ब्रितानी अरबपति हैं।
ओशनगेट कंपनी के एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर स्टॉकटन रश भी हैं.
शहज़ादा और सुलेमान दाऊद48 साल के शहज़ादा दाऊद ब्रिटिश कारोबारी हैं और पाकिस्तान के सबसे धनी परिवारों से आते हैं.
प्रतिष्ठित फ्रेंच एक्सप्लोरर पॉल आनरी नार्जेलेट अंडरवॉटर रिसर्च की दुनिया में काफ़ी बड़ा नाम माने जाते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें