अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर खेल स्टेडियम में हुआ सामूहिक योगाभ्यास
विदिशा,
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिला खेल स्टेडियम परिसर विदिशा में किया गया। प्रातः छह बजे से प्रारंभ हुए योग दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश का वाचन एलईडी के माध्यम से किया गया वहीं राज्य स्तरीय कार्यक्रम जो जबलपुर में आयोजित किया गया था उक्त कार्यक्रम को उप राष्ट्रपति श्री जगदीश धनखड़, राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्बोधित किया। जिसका सीधा प्रसारण देखने, सुनने के प्रबंध जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में भी सुनिश्चित किए गए थे।
विदिशा के खेल स्टेडियम में सम्पन्न हुए अंतर्राष्ट्रीय
योग दिवस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता रघुवंशी, विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री वीर सिंह रघुवंशी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टंडन, सांसद प्रतिनिधि श्री राकेश शर्मा, श्री मनोज कटारे, श्रीमती मंजरी जैन समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी तथा शासकीय शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के द्वारा योगाभ्यास कर योग की विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन किया गया है। योग गुरू श्री श्याम सिंह के द्वारा योग की विभिन्न मुद्राओ का प्रदर्शन किया गया जिसे देखकर अन्य सभी ने दोहराया है। कार्यक्रम के अंत में आगंतुकों के प्रति जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीपी राठी ने आभार व्यक्त किया। क्रमांक 176
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जेल परिसर में
जिला जेल एवं उप जेल में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर परिसर में बंदियों के द्वारा योगाभ्यास किया गया। प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राजीव कुमार अयाची के मार्गदर्शन में तथा जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मसूद अहमद खॉन के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की प्रातः सात बजे जिला जेल विदिशा में बंदियो हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया था।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री खॉन ने बताया कि बंदियों को योग के महत्व की विस्तृत जानकारी देते हुए स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है हम योग के माध्यम से स्वस्थ शरीर प्राप्त कर सकते है। योग से मानसिक शांति भी प्राप्त होती है अनेक प्रकार के नकारात्मक विचार हमारे मनोमस्तिष्क में उपजते नहीें है। उन्होंने सभी बंदियो से कहा कि हर रोज प्रातःकाल कम से कम आधा घंटा योग अवश्य करें। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री प्रियदर्शन श्रीवास्तव समेत अन्य स्टाफ व बंदीगणों ने भी योग की विभिन्न मुद्राओ में सहभागिता निभाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें