भोपाल में हुक्का बार संचालकों के खिलाफ कार्यवाही
Bhopal ! एसडीएम बैरागढ़ और अमले ने जांच के लिए विगत दिनों हुक्का बार पर छापा मारा था
कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह के निर्देश पर जिले में नशा मुक्ति अभियान की कार्यवाही निरंतर जारी है। आबकारी अमले द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भोपाल द्वारा धारा 144 के अंतर्गत जिला भोपाल में ई-हुक्का, निकोटिन हुक्का प्रतिबन्धित किया गया था। जिसके क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग हेतु एसडीएम बैरागढ़, आबकारी अधिकारी,थाना प्रभारी, खाद्य व औषधीय अधिकारी की संयुक्त टीम को हुक्का बारों पर सघन चेकिंग की गई। जिसमें सेवन ओक रेस्टोरेंट ,बैरागढ़, हाईडआउट, गाँधीनगर, अयोध्या बाईपास हाईवे से लगे ढाबे, लेटिट्यूट, एमपीनगर पर हुक्का संचालन पाये जाने पर आबकारी विभाग द्वारा हुक्का संचालकों के विरुद्ध सम्बन्धित थाना क्षेत्रों में भा.द.वि. धारा 188 कार्यवाही की FIR दर्ज कराने की कार्यवाही की गई।
जिले में इस तरह की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगा।सहायक आयुक्त आबकारी भोपाल दीपम रायचूरा द्वारा हुक्कापान के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें