जनसंपर्क भोपाल के
भोपाल,
प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से श्री जी. एस. वाधवा संयुक्त संचालक, डेस्क ऑफिसर समाचार संबंधी कार्य से मुक्त रहेंगे तथा इस कार्य के स्थान पर वे संयुक्त संचालक विज्ञापन संबंधी कार्य देखेंगे।
संजय जैन, संयुक्त संचालक विज्ञापन संबंधी कार्य से मुक्त रहेंगे तथा श्री संजय जैन उन्हें आवंटित अन्य कार्य जैसे क्षेत्र प्रचार, फिल्म निर्माण, प्रसार, मुख्यमंत्री प्रेस प्रकोष्ठ तथा संचार, सोशल मीडिया एवं डिजिटल मीडिया (स्वतंत्र प्रभार) पूर्ववत देखते रहेंगे। इसी प्रकार श्री जी.एस. वाधवा, संयुक्त संचालक भी उक्त संशोधन के अतिरिक्त उन्हें आवंटित अन्य कार्य पूर्ववत संपादित करेंगे
21 अतुल खरे संयुक्त संचालक, अपने वर्तमान कार्यों के साथ-साथ डेस्क ऑफिसर समाचार का कार्य देखेंगे। श्री पंकज मित्तल, उप संचालक विज्ञापन शाखा से मुक्त रहेंगे तथा वे डेस्क ऑफिसर समाचार के अधीन रहकर कार्य करेंगे।
श्अतुल खरे संयुक्त संचालक, उन्हें आवंटित कार्यों के साथ-साथ प्रशासन शाखा का कार्य भी स्वतंत्र रूप से देखेंगे तथा प्रशासन शाखा की मस्तियों को वे संचालक जनसंपर्क के माध्यम से आयुक्त, जनसंपर्क को संबंधी कार्य से मुक्त रहेंगे। प्रस्तुत करेंगे। श्री सुरेश गुप्ता, अपर संचालक, प्रशासन शाखा
30 राजेश पाण्डेय, सहायक जनसंपर्क अधिकारी, विज्ञापन शाखा अपने वर्तमान कार्यों के साथ-साथ श्री जी. एस. वाच्या संयुक्त संचालक एवं श्री अंकुश मिश्रा सहायक संचालक के अधीन रहकर विज्ञापन शाखा संबंधी नस्तियां संधारित करेंगे तथा उन्हें सहायक संचालक के माध्यम से संयुक्त संचालक को प्रस्तुत करेंगे। श्री सुरेश गुप्ता, अपर संचालक, पूर्ववत् विज्ञापन शाखा की मॉनिटरिंग करते रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें