बाबा महाकाल की सवारी के साथ निकली भव्य शोभायात्रा
शोभायात्रा उज्जैन से आये कलाकार आकृषण का केंद्र रहे
पार्थिव शिवलिंग निर्माण 22 से 30 जुलाई तक चलेगा
गंजबासौदा
बम-बम भोले..हर-हर शंभु के जय घोष ओर उज्जैन से आये कलाकारों द्वारा मंजीरो ओर ढोल की मनमोहक थाप पर आज नगर में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग ओर द्वादश ज्योतिर्लिंग निर्माण को लेकर बाबा महाकाल की सवारी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा स्टेशन स्थित नॉलखी मंदिर से
आरंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सवा करोड़ शिवलिंग ओर ज्योतिर्लिंग निर्माण स्थल मानस भवन तक पहुँची.
शोभायात्रा में मूड़री धाम के महंत श्री परशुराम
दास जी महाराज सहित दूरदराज से आये साधु संत रथों पर सवार थे तो वही शोभायात्रा में बाबा महाकाल की सवारी ओर उज्जैन से आये कलाकार आकृषण का केंद्र बने रहे। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बम-बम भोले के जय घोष के साथ-साथ चल रहे थे. तो वही शोभायात्रा का नागरिकों ने जगह-जगह फूल मालाओ द्वारा स्वागत सत्कार किया।
ज्ञात हो की स्थानीय मानस भवन में मूडरी धाम के महंत श्री परशुराम दास जी महाराज के सानिध्य में श्रावण माह में दिनांक 22 जुलाई से 30 जुलाई तक सवा करोड़ शिवलिंग ओर द्वादश ज्योतिर्लिंग निर्माण किया जाना है, यह कार्यक्रम सुबह 07 बजे से आरंभ होकर शाम तक निरन्तर चलेगा। जिसमे श्रद्धालओ द्वारा प्रतिदिन मिट्टी से निर्मित लाखो पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जायेगा और ततपश्चात पूजन ओर आरती होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें