एक माह में जिलापंचायत प्रतिनिधि का हरदूखेड़ी वेहलोट में दूसरा दौरा ,कुछ भूले कुछ के आदेश दिए - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 27 जुलाई 2023

demo-image

एक माह में जिलापंचायत प्रतिनिधि का हरदूखेड़ी वेहलोट में दूसरा दौरा ,कुछ भूले कुछ के आदेश दिए

 *जनसुनवाई के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि  एवं पीएचई एचडीओ अधिकारियों के साथ पहुंचे ग्राम पंचायत हरदू खेड़ी नई दिल्ली*


गंज बासौदा,

जनसुनवाई में पहुंचे  जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी के द्वारा क्षेत्र से आए हुए आवेदकों की शिकायतों को सुना और कई शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया

IMG_20230727_233725

वहीं  क्षेत्र की मुख्य समस्या इमली चौराहे से पेट्रोल पंप तक नाला निर्माण की थी वह भूल ही गये 

इस दौरान गंज बासौदा क्षेत्र के दर्जनों हितग्राहियों ने पहुंचकर अध्यक्ष प्रतिनिधि को अपनी समस्याएं बताई। वहीं गुरुवार को जिला जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि और पीएचई विभाग के एसडीओ नई दिल्ली हरदु खेड़ी क्षेत्र  में पंचायत पहुंचे जहां समस्याओं को  विधिवत कार कराने के निर्देश भी दिए गए और ग्रामीणों


की समस्या भी सुनी उन्होंने कहा पानी की टंकी का निर्माण आगामी महीने अक्टूबर तक पूरा करने का भरोसा ग्रामीणों को दिलाया तो वही पूर्व में लंबे समय से चली आ रही ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर कई ज्ञापन भी हो चुके थे जो कि आज ग्रामीणों ने पानी की समस्या से निजात पाई वहीं सड़क के निर्माण कार्य  शुरू होने पर ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी देखी गई वहीं जिलापंचायत प्रतिनिधि का पंचायत में एक माह में दूसरा दौरा कार्यक्रम था लेकिन वेहलोट इमली चौराहे से पेट्रोल पंप तक एक साल से लोग नाला बनाने ज्ञापन दे चुके हैं आंदोलन की धमकी दे चुके विधायक के आश्वासन के 1 साल बाद भी नालों का निर्माण नहीं किया गया काश रघुवंशी जी इस ओर भी ध्यान देते 

बता दें कि नई दिल्ली की ग्रामीणों

IMG-20230727-WA0039

ने समस्या की निजात पाने के लिए मांग उठाई थी जिसके चलते जिला जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को 15 दिन में समस्याओं का निदान करने का भरोसा दिलाया था जो आज नई दिल्ली वासियों को इस समस्या से निजात मिला जिससे उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि का आभार भी माना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

VIDISHA TIMES

?????? ??????

नाम

ईमेल *

संदेश *