महिला कबड्डी टीम ने खेलो मध्यप्रदेश यूथ गेम्स में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विदिशा.
.. मध्य प्रदेश यूथ गेम्स में भोपाल में चल रहा संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में विदिशा महिला कबड्डी टीम ने फाइनल मैच जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
कबड्डी प्रतियोगिता में विदिशा का पहला मैच रायसेन हुआ जिसमें विदिशा विजयी हुआ,दूसरा मैच भोपाल तथा तीसरा मैच नर्मदा पुरम से हुआ जिसमें विदिशा टीम पूल विनर रही । सेमीफाइनल राजगढ़ से हुआ वह फाइनल मैच हरदा को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
विदिशा टीम में प्रमुख कबड्डी खिलाड़ी से मानसी अहिरवार ,दीक्षा यादव ,शेफाली यादव, कुमकुम कुशवाह, निधि कुर्मी ,तनिष्का रघुवंशी ,कीर्ति रघुवंशी ,आकृति राजपूत ,गुड़िया शर्मा ,साधना सेन ,तमन्ना सेन ,भूमिका राठौर., कोच ज्योति ठाकुर ,अरविंद ठाकुर ,अर्चना किरार, मयूर भार्गव रहे ।
विदिशा खेल अधिकारी प्रदीप रावत ने विदिशा टीम की जीत पर खिलाड़ियों को बधाई दी । विजेता टीम रीवा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स में भाग लेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें