आरोप से बरी होने के बाद आहत मिर्ची बाबा ने पीसीसी के सामने मुंडन कराया जमकर बरसे सरकार पर , - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 9 सितंबर 2023

आरोप से बरी होने के बाद आहत मिर्ची बाबा ने पीसीसी के सामने मुंडन कराया जमकर बरसे सरकार पर ,

 रेप के आरोप से बरी होने के बाद आहत मिर्ची बाबा ने पीसीसी के सामने मुंडन कराया

_भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए दी आंदोलन करने की चेतावनी_

*भोपाल

म.प्र. में  चुनावी संग्राम शुरू हो चुका है  पहले हुए सर्वे से डरी भाजपा की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं। इसका कारण वैराग्यनिंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा नजर आ रहे है। जिन्होने 13 महीने बाद दुष्कर्म के आरोप से जेल से बरी होकर बाहर आते ही भाजपा सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए मोर्चा खोल दिया है।*

शनिवार को मिर्ची बाबा ने भोपाल स्थित कांग्रेस पार्टी


कार्यालय के बाहर आधा दर्जन पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच अपना मुंडन करवाते हुए सरकार के खिलाफ जन-आदोंलन करने की चेतावनी दी है। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होनें बेहद आक्रोशित होकर कहा कि सारा देश जानता है, वह निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर हैं, नागा साधु हैं। और उन्होनें मुडन इसलिये कराया की वह निर्दोष बरी हुए है। बाबा ने आगे कहा कि उन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं, जो कोर्ट में साबित नहीं हो पाए, और वह निर्दोष बरी हुए। लेकिन उनके पास कई दस्तावेज हैं, जिन्हें लेकर वह कोर्ट में जाएंगे इसके साथ ही जनता की अदालत में जाकर शिवराज सिंह

चौहान और भाजपा के खिलाफ आंदोलन चलाएंगे। उन्होंने भाजपा राज में संतों का अपमान होने का आरोप भी लगाया। गौरतलब है कि मिर्ची बाबा पर रायसेन की 28 साल की निसंतान महिला को नशीली भभूती खिलाकर रेप करने के आरोप लगे थे। महिला की शिकायत महिला थाने में दर्ज हुई थी। इसके बाद 9 अगस्त 2022 को भोपाल पुलिस ने ग्वालियर से बाबा को गिरफ्तार किया था। जेल से बाहर आने के बाद मिर्ची बाबा सबसे पहले गंगा स्नान करने गए थे और स्नान करते हुए चिल्लाकर बीजेपी सरकार की सत्ता में वापसी न हो उसको लेकर प्रार्थना की थी।कुछ भी हो चुनाव नजदीक आते आते रणनीतिकार भी कुछ कर दिखाने लगे हैं ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES