नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट 5 से 8 अक्टूबर तक, 6 राज्यों की टीम भोपाल पहुंचीं - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 4 अक्टूबर 2023

नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट 5 से 8 अक्टूबर तक, 6 राज्यों की टीम भोपाल पहुंचीं


*आज से शुरू होगा 4 दिवसीय नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट, 8 अक्टूबर को फाइनल*


- नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट 5 से 8 अक्टूबर तक, 6 राज्यों की टीम भोपाल पहुंचीं

- प्रदेश में पहली बार मध्यप्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से रोमांचक आयोजन 

- मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, गोवा, पंजाब और ओडिशा की क्रिकेट टीम आएंगी 

- राजधानी भोपाल स्थित ओल्ड कैंपियन क्रिकेट मैदान पर होंगे टूर्नामेंट के सभी मुकाबले


, भोपाल.

मध्यप्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पहली बार राजधानी भोपाल में आयोजित नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज गुरुवार 5 अक्टूबर को होगा। इसके लिए 6 राज्यों- मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, गोवा, पंजाब और ओडिशा की क्रिकेट टीमें भोपाल पहुंच चुकी हैं। टूर्नामेंट से पहले बुधवार को दिव्यांग खिलाड़ियों ने ओल्ड कैंपियन क्रिकेट मैदान पर अभ्यास किया। बता दें कि ब्लाइंड क्रिकेट के इस आयोजन में कई खिलाड़ी ऐसे भी शामिल हैं, जो हमारी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हैं।


मध्यप्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के संयोजक एवं प्रवक्ता डॉ. राजीव जैन ने बताया कि नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट के सभी मैच अरेरा कॉलोनी स्थित ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेले जाएंगे। 5 अक्टूबर से हर दिन 2 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच सुबह 9 बजे एवं दूसरा मैच दोपहर 1 बजे शुरू होगा। 8 अक्टूबर को फाइनल मुकाबले के बाद पुरुस्कार वितरण एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ टूर्नामेंट का समापन होगा। इस दौरान मैच देखने के लिए न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के प्रतिनिधि भोपाल पहुंच सकते हैं।

भोपाल पहुंचे खिलाड़ियों का भव्य स्वागत


आयोजन में शामिल होने के लिए बुधवार को ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन टीम के अध्यक्ष रवि बाघ, सचिव मानवेंद्र सिंह पटवाल भोपाल पहुंचे। भोपाल पहुंची टीमों का स्वागत राजेश्वरी कुमार, अंजीता सभलोक, निशी चौकसे, उज्ज्वला राव, ममता चौहान, नंदिनी चौहान, रत्ना शर्मा, राहुल बंसल, राजेश परमार, विवेक पांडे, रेणु, पवन द्विवेदी, भावना सिंह एवं कृष्णा नेगी ने किया

आज बंगाल और ओडिशा के बीच पहला मैच

नेशनल कॉर्डिनेटर ज्योति वर्मा एवं बीसीए एमपी चैप्टर की अध्यक्ष प्रीति तांबे ने भोपाल वासियों से अपील की है कि आप सभी सजीव क्रिकेट देखने के लिए ओल्ड कैंपियन ग्राउंड पर अवश्य आए। गुरुवार को प्रथम मैच प्रात: 9 बजे पश्चिम बंगाल और ओडिशा टीम के बीच खेला जाएगा।

एमपी चैप्टर का पहला आयोजन

उल्लेखनीय है कि ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा कुछ महीने पूर्व ही संगठन के मध्यप्रदेश चैप्टर का गठन किया गया है। ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के एमपी चैप्टर के गठन के बाद प्रदेश में यह अपनी तरह का पहला आयोजन है। जिससे देशभर के प्रतिभावान दृष्टिबाधित क्रिकेटर्स को प्रोफेशनल क्रिकेट के मंच तक पहुंचाने में मदद मिलेगी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES