विदिशा, 19 अक्टूबर 2023
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए खासकर सभी मतदाता अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर 17 नवम्बर को मतदान अवश्य करें का संदेश प्रसारित करने के लिए जिले में स्वीप गतिविधियों के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर संदेशो का संप्रेषण किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा स्वीप गतिविधियों को बढावा देने के लिए प्रत्येक शनिवार को नवाचारो का उन्नयन कर उसे क्रियान्वित किया जा रहा है पिछले शनिवार को जहां मतदाता जागरूकता साइकिल रैली में स्वंय कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला पंचायत सहित अन्य अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संगठनो व युवा मतदाताओं ने सहभागिता निभाई थी।
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि इस शनिवार अर्थात 21 अक्टूबर को मैराथन दौड़ के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश प्रसारित करने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डॉ योगेश भरसट ने बताया कि मैराथन दौड़ शनिवार की प्रातः आठ बजे एसएटीआई से शुरू होकर पीतलमील चौराहा, माधवगंज चौराह, बडा बाजार, डंडापुरा, गुलाबवाटिका होते हुए खेल स्टेडियम परिसर में सम्पन्न होगी।
मैराथन दौड़ का मुख्य उद्धेश्य वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, वोट फॉर विदिशा को रेखांकित करते हुए मजबूत लोकतंत्र के लिए कृत संकल्पित हम, चुनाव हो समावेशी, सहभागी एवं सुगम को रेखांकित करना है। क्रमांक 157
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें