मतदान की तिथि 17 नवम्बर, समय प्रातः सात बजे से सांय छह बजे तक
विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं के कुल 1338 मतदान केन्द्रो पर 1094901 मतदाता 17 नवम्बर को मतदान करेंगे। मतदान का समय प्रातः सात बजे से सायं छह बजे तक का नियत किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने तीस अक्टूबर 2023 की स्थिति में मतदाताओं की अद्यतन संख्यात्मक जानकारी देते हुए बताया कि जिले के कुल 1094901 मतदाताओं में पुरूष, 570809 महिला मतदाताओं की संख्या 524046 तथा अन्य 28 शामिल है। मतदाता सूची के अपडेशन कार्य की जांच परख के दौरान अर्थात फार्म 6, 7 एवं 8 की जानकारियां पोर्टल पर दर्ज होने के उपरंात जिले के कुल मतदाताओं में 2117 का अंतर आया है जिसमें पुरूष 1074, महिला 1042 तथा अन्य एक शामिल है।
विधानसभावार मतदान केन्द्रो व मतदाताओं की जानकारी इस प्रकार से है विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा के कुल 275 मतदान केन्द्रो पर 225943 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें पुरूष 115936, महिला 109998 व अन्य 9 शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा के 261 मतदान केन्द्रो पर 212250 मतदाता मतदान करेंगे जिसमें पुरूष 110726, महिला 101518 व अन्य छह शामिल है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई (अजा) के 261 मतदान केन्द्रो पर 234463 मतदाता मतदान करेंगे उनमें पुरूष 122473, महिला 111990 शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज के 254 मतदान केन्द्रो पर 221737 मतदाता मतदान करेंगे जिसमें पुरूष 116806 व महिला मतदाताओं की संख्या 104920 और अन्य 11 शामिल है तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद के 252 मतदान केन्द्रो पर कुल 200508 मतदाता मतदान करेंगे जिसमें पुरूष 104868, महिला मतदाताओं की संख्या 95638 और अन्य दो शामिल है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें