बासौदा में कुल 212250 मतदाता हैं जिनमें 110726 पुरुष मतदाता, 101518 महिला मतदाता तथा 06 अन्य मतदाता शामिल - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 11 नवंबर 2023

बासौदा में कुल 212250 मतदाता हैं जिनमें 110726 पुरुष मतदाता, 101518 महिला मतदाता तथा 06 अन्य मतदाता शामिल

कलेक्टर ने सभी मतदाताओं से मतदान की अपील की

 17 नवंबर को लोकतंत्र में अपना योगदान देंवोट अवश्य करें - जिला निर्वाचन अधिकारी



कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 अंतर्गत आगामी 17 नवंबर 2023 को जिले के 1094901 मतदाताबंधुओ से मतदान करने का आव्हान किया है। उन्होंने अपीलीय अनुरोध मंे कहा है कि मतदान हमारा मौलिक अधिकार है और हम सब अपने -अपने नियत मतदान केन्द्रो पर पहुंचकर मतदान करेंगे।

    कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतदान तिथि  शुक्रवार 17 नवंबर की प्रातः सात बजे से सांय छह बजे तक मतदान का समय नियत किया गया है जिले की पांचो विधानसभाओं में 1338 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिले के कुल 1094901 मतदाताओं में पुरूष मतदाता 570809, महिला मतदाता 524064 तथा अन्य 28 शामिल हैं जो मतदान केन्द्रो पर पहुंचकर मतदान करेंगे।

   कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि जिले की पांचो विधानसभाओं में कुल 62 पिंक बूथ बनाए गए हैं जहां पर महिला मतदानकर्मियों के द्वारा मतदान प्रक्रिया के कार्यों का संपादन किया जाएगा।

विधानसभावार मतदाताओं की जानकारी

     कलेक्टर श्री भार्गव ने विधानसभा वार जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्रमांक 144 विदिशा में कुल 225943 मतदाता है जिनमें 115936 पुरूष मतदाता, 109998 महिला मतदाता तथा 08 अन्य मतदाता शामिल हैं।

    विधानसभा क्रमांक 145 बासौदा में कुल 212250 मतदाता हैं जिनमें 110726 पुरुष मतदाता, 101518 महिला मतदाता तथा 06 अन्य मतदाता शामिल हैं।

    विधानसभा क्रमांक 146 कुरवाई (अजा) में कुल 234463 मतदाता हैं जिनमें 122473 पुरुष मतदाता, 111990 महिला मतदाता शामिल हैं जबकि अन्य मतदाताओं की संख्या शून्य है।

     विधानसभा क्रमांक 147 सिरोंज में कुल 221737 मतदाता हैं जिनमें 116806 पुरुष मतदाता, 104920 महिला मतदाता तथा 11 अन्य मतदाता शामिल हैं।

     विधानसभा क्रमांक 148 शमशाबाद में कुल  200508 मतदाता हैं जिनमें 104868 पुरुष मतदाता, 95638 महिला मतदाता तथा 02 अन्य मतदाता शामिल हैं। क्रमांक 100

-----------------------

6730 मतदानकर्मी व अन्य के द्वारा डाकमत पत्र से मतदान किया गया'


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES