स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की लिंक सभी राजनीतिक दलों को दी जाए
वर्मा ने निर्वाचन आयोग के समक्ष एक और मांग रखी है, उन्होंने कहा कि मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखा
जाता है, ऐसे में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के बाहर दिन-भर रात-भर बैठे रहते हैं, मॉनिटरिंग करते हैं, वही सोते हैं वही खाते हैं, यह अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने कहा कि जब सभी स्ट्रांग रूम के बाहर मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तो इनकी लिंक राजनीतिक दलों को दे दी जाना चाहिए जिससे सभी राजनीतिक दल तथा प्रत्याशी अपने घर से बैठकर ही स्ट्रांग रूम की मॉनीटरिंग कर सके। श्री वर्मा ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा की लिंक शेयर करने में निर्वाचन आयोग को क्यों आपत्ति है, लिंक शेयर करने से कोई नुकसान नहीं है। इस बाबत भी निर्वाचन आयोग को ज्ञापन दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें