कमलनाथ के वचन पत्र को अक्षरशः पालन करेंगे निशंक जैन प्रत्याशी - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 6 नवंबर 2023

कमलनाथ के वचन पत्र को अक्षरशः पालन करेंगे निशंक जैन प्रत्याशी

 कांग्रेस प्रत्याशी निशंक जैन पहुंचे जनता के बीच ,

कहां   कमलनाथ के वचन पत्र को अक्षरशः पालन करेंगे 


किसानों के खेत में भरपूर पानी और बिजली सप्लाई करने का मेरा पहला संकल्प है, निशंक जैन 


गंजबासौदा/  संदीप शास्त्री 

 ग्यारसपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी निशंक कुमार  जैन  ग्यारसपुर व्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कराये जा रहे


बिभिन्न ग्रामों के जनसंपर्क में पांच बर्ष पूर्व अपने विधायक कार्यकाल की सक्रियता, अठारह वर्ष से सत्ता धारी दल के जनप्रतिनिधियों ने सरकार में पावरफुल होकर भी क्षेत्र में  विकास कार्य नहीं करा सकें विधायकों की असफलताओं को उजागर करने के साथ कमलनाथ

सरकार की उपलब्धियों एवं सरकार बनाने के लिए दिये जा रहे वचन को पूरा करने  झंडावरदार वनकर आम जनता एवं मतदाताओं से वोट मांग रहे है। कांग्रेस प्रत्याशी निशंक कुमार  जैन गांवों में जनसंपर्क के दौरान अपना निजी वचन पत्र भी लोगों के बीच प्रमुखता के साथ रख रहे है जिसमें क्षेत्र के स्थाई विकास में महत्वपूर्ण खेती को बढ़ावा देने सिंचाई की उपलब्धता पर जोर दे रहे है।बिजली सप्लाई में लगातार कटौती,ट्रांस्फारमर जलने पर दोवारा रखने में अनियमितताओं पर रोक,वोल्टेज घटने से निजात दिलाने का वादा वचन कर रहे है । किसान के बेटे को आर्थिक मजबूती प्रदान करने में डेयरी उद्योग को बढ़ावा देकर रोजगार दिलाने का वादा दावा कर रहे है। कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ के उन वचन को पूरा करने की घोषणा कर रहे है जिसे वचन पत्र की किताब में अक्षरशः लिखा गया है। 

कांग्रेस प्रत्याशी निशंक कुमार जैन ने ओलिंजा खंदा धरमपुर में पीने के पानी की परेशानी को दूर करने का संकल्प लिया। मानोरा के जगदीश स्वामी तालाब को बडी सिंचाई योजना में किसानों को जीवन दायिनी वनाने का संकल्प लिया।


इन गांवों में जनसंपर्क किया 

कांग्रेस प्रत्याशी ने मिरगावली, इमलावदा, दहलवाडा,कंजेला,वरखेडी, दियाखेडा, सियासी चक्क, सियासी, मन्नूपुरा,बंजरिया, सुमेरपुर चक्क,मेहदौन, बस्ती बंजारा ,ओलिंजा ,खंदा,धरमपुर,धनसिंहपुर,वहरयाई ग्रामों में सघन जनसंपर्क किया।


मोटरसाइकिल से पहुंच गए आदिवासी कालोनी 

ओलिंजा मतदान केंद्र के गांव की आदिवासी कालोनी स्थित रहवासी कामकाजी व्यस्तता से जनसंपर्क में मुख्य सभा स्थल तक नही पहुंच  पा रहें थे उनके घरों तक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कांग्रेस प्रत्याशी पहुंचे।


मन्नूपुरा में नौजवानों ने थामा कांग्रेस का हाथ

कांग्रेस प्रत्याशी निशंक कुमार जैन की कार्यशैली से प्रभावित होकर मन्नूपुरा में नौजवानों ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया।


खंदा में आदिवासी बहनों ने कलश लेकर की अगवानी 


पिछले दिनों रक्षाबंधन पर्व पर खंदा की आदिवासी कालोनी में बहनों ने पूर्व विधायक निशंक कुमार जैन को राखी बांधी थी।उसी बंधन को मानकर जनसंपर्क में पहुंचने पर महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर अगवानी की। कांग्रेस सरकार बनाने में खंदा मतदान केंद्र शामिल होगा ऐसा संकल्प यहां के लोगों ने कमलनाथ जिंदाबाद के नारे लगाकर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES