नेशनल लोक अदालत में 4795 प्रकरणों में हुआ आपसी सुलह से निराकरण - Vidisha Times

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 9 दिसंबर 2023

demo-image

नेशनल लोक अदालत में 4795 प्रकरणों में हुआ आपसी सुलह से निराकरण


नेशनल लोक अदालत में 4795 प्रकरणों में हुआ आपसी सुलह से निराकरण

विदिशा, 

   प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जाकिर हुसैन ने आज प्रातः जिला न्यायालय परिसर में आयोजित लोक अदालत का शुभांरभ महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। जिला न्यायालय विदिशा के साथ-साथ तहसील न्यायालय गंजबासौदा, सिरोंज, कुरवाई और लटेरी में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया था।

IMG-20231209-WA0027

    नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित समस्त समझौता योग्य सिविल एवं आपराधिक प्रकरण, बैंकों के ऋण वसूली प्रकरण, बीएसएनएल, संपत्तिकर एवं जलकर के प्रीलिटीगेशन प्रकरणों के निराकरण हेतु कुल 28 खण्ड पीठो का गठन किया गया था इन खण्ड पीठो में कुल 4795 प्रकरणांे का निराकरण आपसी सुलह से हुआ है जिसमें न्यायालयीन प्रकरण 638 तथा प्रीलिटिगेशन 4156 प्रकरण शामिल है।  

     जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विदिशा श्री मसूद एहमद खान ने बताया कि लोक अदालत ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा समझौता योग्य किसी भी मामले का निराकरण पूर्ण रूप से हो जाता है। यदि किसी प्रकरण का लोक अदालत के माध्यम से समझौते द्वारा निराकरण किया जाता है तब उसकी अपील नहीं होती है साथ ही न्याय शुल्क भी नियमानुसार वापिस हो जाता है, जिससे पक्षकारों के मध्य वैमनस्य समाप्त होकर सदा के लिये विवाद का अंत होता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

VIDISHA TIMES

?????? ??????

नाम

ईमेल *

संदेश *