इंदौर सर्व दर्जी नामदेव महिला* *महासभा द्वारा नवनिर्वाचित*सांसद को* *सम्मानित कर ज्ञापन दिया
तत्काल इंदौर कलेक्टर को लिखा सांसद ने पत्र ,
इंदौर /
नवनिर्वाचित सांसद इंदौर शंकर लालवानी द्वारा रिकार्ड मतों से विजय होने पर नामदेव महिला महासभा द्वारा आज उनसे भेंट वार्ता कर जहां उन्हें निर्वाचित होने पर बधाई दी गई तथा नामदेव समाज के उत्थान के लिए उन्हें एक ज्ञापन भी सोपा गया
नामदेव महिला महा सभा की सभी बहनों की ओर से श्रीमती राधा नामदेव ने नामदेव समाज पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माननीय सांसद महोदय यह समाज बहुत ही गरीब श्रेणी में आता इसलिए इस समाज के लिए रोजगार परख योजनाएं चलाई जाए
राधा नामदेव ने कहा कि इस समाज के आराध्य नामदेव को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक धर्मशाला की आवश्यकता है जिसके लिए भूमि आवंटन करने के आपके द्वारा प्रयास किए जाएं जिसके लिए समाज आपका आभारी रहेगा
इस अवसर पर श्रीमती लक्ष्मी नामदेव सोनिका डाबी ,दीपाली नामदेव ,दीपा नामदेव ,प्रिया नामदेव ,ललिता राकेचा ,रचना रघुवंशी, दीपा ,हेमराज नामदेव जी ने माला से स्वागत किया सांसद जी का आदि उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें