*नगर के वार्ड क्रमांक 3 से बच्चा चुरा कर भागी युवती रेलवे स्टेशन पर पकड़ाई*
*नगर में पूर्व में भी हो चुके नगर से बच्चे गायब*
*बच्चा चोरी मामला*
गंजबासौदा
आज दोपहर को वार्ड क्रमांक 3 नानाजी वाली गली में एक बच्चा चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया गया, वार्ड क्रमांक 3 से बच्चे को उठाकर ले जाने वाली लड़की सी सी टी वी में कैद हुई थी
जिसे रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया गया और आर पी एफ थाने ले जाया गया।
आरोपी युवती
बच्चा सहित पकड़ लिया गया छानबीन जारी है उल्लेखनीय है की
मध्यप्रदेश में बच्चे चोरी की घटनाऐं बड़ी है। नगर और नगर के आस-पास के क्षेत्र में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है,आज घटित हुई घटना नयी नहीं है क्योंकि पूर्व में भी बच्चा चुरा ने की घटनाऐं घटित हो चुकी है। जिन का आज तक पता नहीं है कि नगर से चोरी हुऐ बच्चे कहां है। आज जो बच्चा वार्ड क्रमांक 3 से चोरी हुआ उक्त बच्चे का नाम गर्व शर्मा पिता का नाम मुकेश शर्मा है।
बच्चा चुरा ने बाली युवती की काउंसलिंग की गई तो उस ने बताया कि बच्चा चुरा ने बाला गिरोह आस-पास के क्षेत्र में सक्रिय है।
और भोपाल में करोद चौराहे पर बच्चा चुरा ने बालों की पूरी टीम है।
बच्चा चुराने वाली युवती मैमो ट्रेन से भोपाल ले कर जा रही थी, बच्चा चुरा ने बाला गिरोह जिन लोगों को बच्चे नहीं होते हैं उन्हें बीस-बीस हजार रूपये में बेच देते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें