सरकारी खाद को प्रायवेट गोदाम में पकड़ा पुलिस ने दो दिन बाद भी नहीं जागे जिम्मेदार - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

सरकारी खाद को प्रायवेट गोदाम में पकड़ा पुलिस ने दो दिन बाद भी नहीं जागे जिम्मेदार

 गंज बासौदा

दो दिन पहले पकड़ाई सरकारी खाद के बाद उठने लगे सवाल क्यों चुप हैं क्रषि विभाग के आला अधिकारी,

क्यों नहीं करवाई विभागीय एफ आई आर 

क्रषि मंत्री के क्षेत्र में कालाबाजारी, जांच होनी चाहिए 

सवाल खड़ा होता है अगर छुट्टी के दिन खाद को इधर से उधार ले


जाया जा रहा था तो मौके पर बिल्टी क्यों नहीं मिली अगर बिल्टी नहीं मिली तो तेज रफ्तार में ट्रक को क्यों ले जाया गया जहां से भी हमें

जानकारी मिली वहां से यही कहना है सभी घुमा फिरा कर जवाब दे रहे हैं अब देखना यह शाम तक fir होती है या खाना पूर्ति कर कर

छोड़ दिया जाता है सरकारी खाद पुरानी कृषि मंडी प्रांगण के प्राइवेट गोदाम में खाली कर रहे ट्रक को देहात पुलिस ने पकड़ा कल अभी जांच जा रही है जांच में जानकारी के अनुसार

 शाम तक एफआईआर दर्ज करने का कहा है एसडीओ कौरव साहब ने*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES