गंज बासौदा
दो दिन पहले पकड़ाई सरकारी खाद के बाद उठने लगे सवाल क्यों चुप हैं क्रषि विभाग के आला अधिकारी,
क्यों नहीं करवाई विभागीय एफ आई आर
क्रषि मंत्री के क्षेत्र में कालाबाजारी, जांच होनी चाहिए
सवाल खड़ा होता है अगर छुट्टी के दिन खाद को इधर से उधार ले
जाया जा रहा था तो मौके पर बिल्टी क्यों नहीं मिली अगर बिल्टी नहीं मिली तो तेज रफ्तार में ट्रक को क्यों ले जाया गया जहां से भी हमें
जानकारी मिली वहां से यही कहना है सभी घुमा फिरा कर जवाब दे रहे हैं अब देखना यह शाम तक fir होती है या खाना पूर्ति कर कर
छोड़ दिया जाता है सरकारी खाद पुरानी कृषि मंडी प्रांगण के प्राइवेट गोदाम में खाली कर रहे ट्रक को देहात पुलिस ने पकड़ा कल अभी जांच जा रही है जांच में जानकारी के अनुसार
शाम तक एफआईआर दर्ज करने का कहा है एसडीओ कौरव साहब ने*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें