*गंजबासौदा को जिला बनाने की मांग पर पूर्व विधायक निशंक कुमार जैन की पत्रकार वार्ता
पूर्व मुख्यमंत्री से जनता को आश केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह से जल्द मिलेगे नगर के बुद्धी जीवी
गंजोबासौदा ,
जिला बनाने की मांग को लेकर पूर्व विधायक निशंक कुमार जैन ने एक पत्रकार वार्ता की, जिसमें उन्होंने कहा कि गंजबासौदा की भौगोलिक स्थिति और जनसंख्या के अनुसार यह जिला बनने लायक है। उन्होंने आगे कहा कि यह समय इस मांग के लिए अनुकूल है और नागरिकों और पत्रकारों को एकजुट होकर इस मुद्दे पर जन आंदोलन चलाना चाहिए.
पत्रकारवार्ता में उन्होंने गंजबासौदा को जिला बनाने के निम्न बिन्दु पर चर्चा की मांग की:
*भौगोलिक स्थिति:
गंजबासौदा की भौगोलिक स्थिति इसे जिला बनने लायक बनाती है।
*जनसंख्या:*
गंजबासौदा की जनसंख्या भी जिला बनने के लिए पर्याप्त है।
*समय अनुकूल है:
पूर्व विधायक निशंक कुमार जैन के अनुसार, यह समय गंजबासौदा को जिला बनाने की मांग के लिए अनुकूल है।
*जन आंदोलन:*
निशंक कुमार जैन ने नागरिकों और पत्रकारों से एकजुट होकर जन आंदोलन चलाने की अपील की है
यह मांग गंजबासौदा के विकास और नागरिकों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण है और इस पर जल्द ही सरकार और स्थानीय प्रतिनिधियों से चर्चा होनी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें