नामदेव समाज विकास परिषद द्वारा पंडरपुर यात्रा का स्वागत - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 9 दिसंबर 2024

नामदेव समाज विकास परिषद द्वारा पंडरपुर यात्रा का स्वागत

 नामदेव समाज विकास परिषद द्वारा पंडरपुर यात्रा का स्वागत


भोपाल,

संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की चरण पादुका* के साथ  पंडरपुर से गुमान यात्रा *भोपाल सामुदायिक भवन जवाहर चौक भोपाल* आई.


सभी नामदेव समाज बंधुओ द्वारा *चरण पादुका को सिर पर धारण कर* शोभा यात्रा न्यू मार्किट से भवन पर लाई गई.


यात्रा में मुख्य रूप से *संरक्षक श्री अवध नारायण नामदेव, अध्यक्ष श्री अरुण नामदेव, महासचिव श्री तरुण चूड़ामनी, कोषाध्यक्ष श्री ओ पी नामदेव, गुना जिला अध्यक्ष श्री भगवान सिंह नामदेव, भवन प्रभारी श्रीमती उषा नामदेव , विवेक रामा नामदेव* एवं अन्य


पदाधिकारी एवं विधायक कार्यालय के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

*यात्रा मण्डली द्वारा भजन पूजन* के साथ संत जी की संगीत मय आरती की गई. 

चरण पादुका की विधि पूर्वक पूजन अर्चन के साथ *सभी मेहमानों का हार फूल से तथा महिलाओ का शाल से स्वागत श्रीमती उषा नामदेव द्वारा किया गया* तत्पश्चात भावपूर्ण रूप से विदाई की गई

यात्रा में आई महिलाओं को भवन प्रभारी श्रीमती उषा नामदेव जी द्वारा साड़ी वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES