समय की मांग है नैतिक मूल्यों से नाता जोड़ना
- बीके डॉ. शांतनु भाई
ब्रह्माकुमारीज शिवदर्शन भवन सेवाकेंद्र में मीडिया सेमिनार संपन्न
विदिशा
,ब्रह्माकुमारीज़ शिवदर्शन भवन सेवाकेंद्र के शांतिमय सभागार में स्वस्थ एवं सुखी समाज के लिये आध्यात्मिक सशक्तिकरण में मीडिया की भूमिका विषय पर मीडिया सेमिनार सम्पन्न हुआ।
ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से पधारे बीके डॉ. शान्तनु भाई जी (राष्ट्रीय संयोजक मीडिया विंग राजयोग एजुकेशन एवं रिसर्च फाउन्डेशन) ने कहा कि
मीडिया का यह फर्ज बनता है कि आपके हाथ में जो कलम की ताकत है ये वह कलम है जो अखंड भारत को विश्व गुरू स्वर्णिम
संसार, बनाने में बड़ा कमाल कर सकती है। भाई जी ने आगे कहा कि समय की मांग है नैतिक मूल्यों से नाता जोड़ना होगा। और इस संसार को , संपूर्ण विश्व को स्वर्णिम संसार बनाने, सभी मनुष्यों में नैतिक मूल्यों की धारणा हेतु प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विश्व स्तर पर निरंतर लगभग 9 दशकों से लगातार कार्य कर रहा है।
मध्य प्रदेश की राजधानी झीलों की नगरी भोपाल से पधारी बीके डॉ. रीना दीदी (जोनल को-ऑर्डिनेटर मीडिया सेवा प्रभाग, भोपाल) ने कहा कि बुरा ना टाइप करो, बुरा ना लाइक करो, बुरा ना शेयर करो। दीदी ने कहा कि मीडिया को समस्याओं के समाधान की दिशा में काम करना चाहिए। यही समय की मांग है। देश की समस्याओं के ऊपर सवाल खड़े करना पत्रकारों का धर्म, कर्म और दायित्व है, लेकिन उन मुद्दों का हल बताना भी मीडिया प्रोफेशनल्स की जिम्मेदारी है।
आज समाज में नैतिक मूल्यों की गिरावट हुई है। इसकी रोकथाम के लिए पारिवारिक, सामाजिक, शैक्षणिक और आध्यात्मिक मूल्यों की आवश्यकता है। दीदी ने कहा की मीडिया का काम सिर्फ सूचना देना या मनोरंजन करना नहीं है, बल्कि लोगों को सही मूल्यों की शिक्षा देना भी उसकी जिम्मेदारी है। आज लोगों को मानसिक खुराक मीडिया से ही मिलती है। अगर मीडिया सकारात्मक और मूल्यनिष्ठ होगा, तो उसकी खबरें देश, समाज और मानवता को सुख, शांति और समृद्धि की ओर ले जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पत्रकारों को उन्होंने सहज राजयोग ध्यान का सामूहिक अभ्यास भी करवाया।
डॉ. बी.के. जीवन लाल जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का एवं अतिथियों का स्वागत किया अपने वक्तव्य रखे।
विदिशा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कौशल्या दीदी ने आभार धन्यवाद व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि - बीके डॉ. शान्तनु भाई जी (राष्ट्रीय संयोजक मीडिया विंग राजयोग एजुकेशन एवं रिसर्च फाउन्डेशन) माउन्ट आबू , बी.के. डॉ. रीना दीदी क्षेत्रीय संयोजिका
मीडिया विंग, ब्रह्माकुमारीज़ भोपाल जोन विशेष अतिथि श्री सचिन तिवारी (अध्यक्ष, प्रेस क्लब विदिशा)
श्री अरुण कुमार सोनी (अध्यक्ष, लायंस क्लब विदिशा) श्रीमति ज्योति शाह ( पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष) बी.के. कौशल्या दीदी संचालिका शिवदर्शन भवन, ब्रह्माकुमारीज़
विदिशा, बीके मंजू दीदी, बीके शैल, बीके सतीश भाई एवं विदिशा के कई सम्माननीय पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
मीडिया सम्मेलन में पधारे सभी सम्मानीय मीडिया कर्मियों का ब्रह्माकुमारीज संस्थान की ओर से बहुत ही सुंदर अंगवस्त्र एवं तिलक के द्वारा सम्मान, स्वागत किया गया एवं सभी को ईश्वरीय सौगात, प्रभु प्रसाद दिया गयाकार्यक्रम का कुशल मंच संचालन बीके राहुल भाई ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें