पठारी में आयोजित पंचकल्याणक महोत्सव में शामिल हुए प्रभारी मंत्री एवं विधायकगण - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

पठारी में आयोजित पंचकल्याणक महोत्सव में शामिल हुए प्रभारी मंत्री एवं विधायकगण

 



विदिशा जिले की तहसील पठारी में जैन समाज के द्वारा आयोजित पंचकल्याणक महामहोत्सव में पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री व विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन पटेल गुरूवार को शामिल होकर मुनिराजों से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर कुरवाई विधायक श्री हरि सिंह सप्रेविदिशा विधायक श्री मुकेश टंडन गंजबासौदा विधायक श्री हरि सिंह रघुवंशीश्री श्यामसुन्दर शर्मा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री महाराज सिंह ठाकुर सहित अन्य गणमान्य नागरिको ने भी आशीर्वाद प्राप्त किया।

                प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुनिश्री 108 विमल सागर जीअनंत सागर जीधर्मासागर जीभावसागर जीनिर्दोष सागर जीनिर्लोभ सागर जी एवं निरुपम सागर जी महाराज के सानिध्य में पठारी जैसी छोटी सी जगह में इस तरह के आयोजन होना बहुत बड़ी बात है और इसके लिए पठारी जैन समाज और पंचकल्याणक समिति को उन्होंने बधाई दी। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यो से मन को शांति और जीवन को प्रेरणा मिलती है। मुनियों के आशीर्वाद को सार्थक करने के लिए उनके द्वारा बताए गए सामाजिक उत्थान के मार्गो का अनुसरण कर हम सच्चे अनुयायी बनें। कार्यक्रम को कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे ने भी सम्बोधित किया।

अनावरण

                कार्यक्रम में आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी के चित्र का प्रभारी मंत्री श्री लखन पटेल ने अनावरण किया। इस अवसर पर वात्सल्य प्रदायक पंचकल्याणक आयोजन समिति के सदस्यों के साथ-साथ कुरवाई विधायक श्री हरि सिंह सप्रेविदिशा विधायक श्री मुकेश टंडनगंजबासौदा विधायक श्री हरि सिंह रघुवंशीश्री श्याम सुन्दर शर्मा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री महाराज सिंह ठाकुर मौजूद रहें।

स्मृति चिन्ह भेंट

                वात्सल्य प्रदायक पंचकल्याणक महा महोत्सव समिति पठारी के पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री श्री लखन पटेल व विधायकगणो सहित अन्य जनप्रतिनिधियोंगणमान्य नागरिकों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

प्रवचनो को सुना

                पंचकल्याणक महोत्सव में मुनि श्री 108 विमल सागर जी के प्रवचनो को प्रभारी मंत्री सहित सभी विधायकोजनप्रतिनिधियों के अलावा पंडाल में मौजूद सभी गणमान्य नागरिको ने सुना और उनके द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण करने का संकल्प लिया। क्रमांक 82

-------------------------

निःशुल्क कन्या विवाह एवं भागवत कथा में शामिल हुए प्रभारी मंत्री

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES